एशिया कप में भारत के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को लेकर UAE टीम कोई खास दबाव नहीं ले रही है। कप्तान मुहम्मद वसीम का मानना है कि हर टीम मजबूत होती है, इसलिए हर मुकाबला उनके लिए एक जैसा है। उनका ध्यान सिर्फ अपनी योजना पर टिके रहना है और सही मौके पर उसका फायदा उठाना है। UAE टीम हाल के वर्षों में क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वह अफगानिस्तान की तरह एशिया की टॉप टीमों में अपनी जगह बनाना चाहती है।
Asia Cup: हम इसे बड़ा Match नहीं मानते भारत के खिलाफ मुकाबले पर बोला UAE
Published on:
