Afghanistan की तबाड़तोड़ जीत से हुई Asia Cup की शुरुआत

Asia Cup के पहले मुकाबले में आया Azmatullah Omarzai का तूफान

अबू धाबी की तेज़ गर्मी में भी Azmatullah Omarzai ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि Hong Kong की टीम कुछ समझ ही नहीं पाई। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में Afghanistan की सबसे तेज़ T20I फिफ्टी बना डाली। जैसे ही वो बैटिंग के लिए आए, रन बनते चले गए और एक के बाद एक चौके-छक्के लगते गए।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com