Asia Cup 2025: क्यों नज़रअंदाज़ हुए Shreyas Iyer? Selectors के फैसले ने खड़े किए सवाल

By Juhi Singh

Published on:

टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। लेकिन इस ऐलान के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा जिस नाम की हो रही है, वो है श्रेयस अय्यर। हाल के समय में बल्ले से लगातार रन बनाने के बावजूद अय्यर को न तो मेन स्क्वॉड में जगह मिली और न ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों में। यह फैसला क्रिकेट फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं।2025 का आईपीएल अय्यर के लिए सुनहरा रहा। पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इस दौरान उनके बल्ले से 17 मैचों में 604 रन (औसत 50.33) निकले। वह पंजाब के लिए सिर्फ कप्तान नहीं, बल्कि टीम की रन मशीन साबित हुए।

Exit mobile version