18 August 2008: जब भारतीय क्रिकेट को मिला उसका ‘King’

जब भारतीय क्रिकेट को मिला उसका ‘King’
Summary

भारतीय क्रिकेट का इतिहास कई दिग्गजों की कहानियों से भरा पड़ा है। गावस्कर से लेकर तेंदुलकर तक, धोनी से लेकर द्रविड़ तक। लेकिन 18 अगस्त 2008 की तारीख एक नए युग की शुरुआत लेकर आई थी। उस दिन, नीली जर्सी पहनकर एक 19 साल का नौजवान मैदान पर उतरा। चेहरा मासूम था, लेकिन आंखों में आग थी। उसके कदमों में आत्मविश्वास और हावभाव में एक अलग ही जुनून झलक रहा था। शायद किसी ने नहीं सोचा था कि यही खिलाड़ी आने वाले सालों में पूरी दुनिया के क्रिकेट पर राज करेगा। वह कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com