पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक अच्छी पारी खेलनी होगी, जिसके साथ ही वह डॉन ब्रैडमैन और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की नजरें वापसी करने पर होंगी.
विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 70 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, भारत को 8 विकेट से शिकस्त मिली, क्योंकि पहली पारी में पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई थी, जो उसका घर में खेलते हुए सबसे कम स्कोर है. इस पारी में विराट कोहली भी बिना खाता खोले लौट गए थे.
विराट कोहली के पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आंकड़े देखें तो दो टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने तीन पारियों में 267 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 10 अक्टूबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया, जब उन्होंने नाबाद 254 रन बनाए. यह उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर भी है.
विराट कोहली के पास पुणे टेस्ट मैच के जरिए एशिया में खेलते हुए 16000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का शानदार मौका है. वह इससे ज्यादा दूर नहीं हैं. उनके इसके लिए सिर्फ 55 रनों की दरकार है. कोहली ने अभी तक एशिया में खेलते हुए 15945 रन बनाए हैं. यह रन 308 मैचों की 334 पारियों में आए हैं. इस दौरान 52 शतक और 78 अर्धशतक भी आए. 16000 रन पूरे करने ही वह एशिया में इस आंकड़े को छूने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. एशिया में सबसे ज्यादा रनों के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं.











