Virat Kohli ने 451 दिन बाद वनडे में खेली शानदार पारी, लेकिन विकेट गवां कर हुए निराश

By Juhi Singh

Published on:

आज भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बेहद ही भावनात्मक और मिश्रित दिन रहा। कटक में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कुछ खास घटनाएँ घटीं, जिनसे क्रिकेट के चाहने वालों का दिल भर आया। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में शानदार शतक जड़ा था और अपनी फॉर्म में वापसी का संकेत दिया था। लेकिन आज के मैच में उनका बल्ला ज्यादा चमत्कार नहीं दिखा सका। वह मात्र एक रन पर आउट हो गए। यह किसी भी भारतीय फैन के लिए निराशाजनक था, जो रोहित की फॉर्म में वापसी का इंतजार कर रहे थे।

virat kohli

विराट कोहली की शानदार शुरुआत और फिर निराशाजनक आउट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आज एक अलग ही रूप में दिखे। उन्होंने 451 दिन बाद वनडे क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में आदिल रशीद की गेंद पर विकेट के पीछे आउट हो गए। उनका चेहरा इस दौरान निराशा से भरा हुआ था क्योंकि वह आज अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन उनका विकेट भी जल्दी गंवाना पड़ा।

adil rashid

आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी

आदिल रशीद ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेहतरीन फ्लाइटेड डिलीवरी डाली थी। यह गेंद मिडिल और लेग के आस-पास पिच हुई और फिर हलका सा बाहर टर्न किया, जिसका विराट कोहली ने अच्छा खेलने की कोशिश की, लेकिन हल्का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे विकेट के पीछे साल्ट के पास पहुंच गई। साल्ट ने इसे बेहतरीन तरीके से पकड़ा और विराट कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा। विराट ने अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना अपने आउट होने को महसूस कर लिया था। विराट कोहली का यह विकेट एक तरफ निराशाजनक था, लेकिन उनकी पारी से उनके आत्मविश्वास में जरूर इजाफा होगा। विराट ने 55 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इस दौरान वह कुछ अच्छे शॉट्स खेलते नजर आए, जिससे उनके फॉर्म में वापस आने की उम्मीदें जागी।

virat kohli

विराट कोहली का 451 दिन बाद अर्धशतक

विराट कोहली ने इससे पहले 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल मैच में भी हाफ सेंचुरी बनाई थी, जिसमें उन्होंने 63 गेंदों में 4 चौके लगाए थे और 54 रन बनाये थे। हालांकि उस मैच में भारत हार गया था, लेकिन विराट की पारी ने उनके फैंस को खुश होने का मौका दिया था। आज के मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अलग-अलग कारणों से खबरों में रहे। एक तरफ रोहित की जल्दी आउट होने की वजह से निराशा थी तो दूसरी तरफ विराट का शानदार अर्धशतक और फिर आदिल रशीद के हाथों आउट होना फैंस के लिए मिश्रित भावनाओं का कारण बना। आगे आने वाले मैचों में उम्मीद है कि टीम इंडिया और इन स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन में और सुधार होगा, और भारतीय क्रिकेट फैंस को फिर से खुश होने का मौका मिलेगा।