रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी पर विराट कोहली को मिला DDCA का सम्मान

By Juhi Singh

Published on:

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे, जहां रेलवे के खिलाफ दिल्ली टीम का सामना हो रहा है। इस खास मौके पर दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने कोहली को उनके 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

विराट कोहली का बुखार छाया दिल्ली एनसीआर में

गुरुवार से पूरे दिल्ली एनसीआर में विराट कोहली का बुखार छा गया। अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी गई थी, जिससे कोहली के फैंस का भारी उत्साह देखने को मिला। विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में उमड़े फैंस का जोश देखने लायक था।

DDCA का सम्मान

रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने विराट कोहली को उनके 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि पर सम्मानित किया। डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने उन्हें शाल पहनाकर और विशेष शील्ड भेंट करके सम्मानित किया। यह सम्मान कोहली को तीन साल बाद उनके घरेलू मैदान पर मिला।

विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन

हालांकि, रणजी ट्रॉफी के इस मैच में विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चला। पहली पारी में उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 1 चौका भी मारा। हिमांशु सांगवान ने विराट को बोल्ड किया। विराट कोहली ने एक बार फिर अपने संस्कार और अपने गुरु के प्रति सम्मान की मिसाल पेश की। जब मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ, तो विराट कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मिले। कोहली ने तुरंत उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जो उनके संस्कारों का प्रतीक है।

रणजी ट्रॉफी मैच का हाल

रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए। विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने 95 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, करण शर्मा ने 50 रन बनाए। रेलवे की पारी में नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी ओर, दिल्ली टीम ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाकर 7 विकेट गंवाए। आयुष बदोनी 99 रन बनाकर शतक से चूक गए, जबकि सुमित माथुर 78 रन बनाकर नाबाद हैं।

Exit mobile version