Champions Trophy से पहले फिर Fail हुए Virat Kohli, कब थमेगा Kohli का Flop Show

By Juhi Singh

Published on:

हज़ारो के तादाद में जुटे लोगो का दिल शुक्रवार को एकबार फिर से टूट गया है। जब विराट कोहली रेलवेज के खिलाफ मात्र 6 रन बना कर आउट हुए। फैंस का दिल इसलिए भी टुटा क्योंकी चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है और विराट कोहली एक बार फिर से आउट हो के अपने फैंस को निराश कर दिए। विराट के आउट होने के बाद पूरा स्टेडियम शांत हो कर अपने घरों के लिए निकल गया। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि विराट के सामने अगली चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय है। जिसके लिए टीम को खेलना है। विराट और रोहित जैसे प्लेयर्स रणजी मैचेस खेल रहे है और उनका फ्लॉप शो जारी है। हालांकि विराट के पास अभी भी रेलवे के खिलाफ एक पारी बाकी है।

बता दें बीते दिनों भारत में विराट का क्रेज देखने लायक था। 12 साल के बाद विराट ने रणजी में वापसी की और मानो पूरा का पूरा दिल्ली विराट की झलक देखने के लिए बेताब था। लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को मायूस कर दिया। कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हैं और उन्होंने दिल्ली के लिए आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था.अब विराट कोहली की लंबे समय बाद वापसी हुई, क्योंकि बीसीसीआई और कोच गंभीर चाहते थे कि इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सभी खिलाड़ी रणजी मैच खेलते रहे।

विराट कोहली ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 15 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए. बता दें रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को बोल्ड आउट किया। बता दें हिमांशु रेलवे के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। और उनकी गेंद पर विराट कोहली चकमा खा बैठे और अपना विकेट हिमांशु को दे बैठे। हिमांशु सांगवान की गेंद ने विराट कोहली का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. वहीं सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली जिस तरीके से एक डोमेस्टिक स्तर के गेंदबाज के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए, उससे उनकी तकनीक पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कि आखिर विराट का फॉर्म कब आएगा, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रणजी मैच खेलना सही है, या प्लेयर पर वर्कलोड

फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के 81 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ और सिर्फ 20 शतक दूर हैं. विराट कोहली 36 साल के हो चुके हैं. अगर विराट कोहली साल 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब रहते हैं, तभी भी हर साल उन्हें कम से कम 7 शतक लगाने की दरकार है. विराट कोहली की फॉर्म को देखकर अब ये रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन ही नजर आता है. विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. विराट कोहली ने इस दौरान वनडे में 50 शतक और टेस्ट में 30 शतक ठोके हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम एकमात्र शतक दर्ज है.

Exit mobile version