Virat Kohli को दुनियाभर से मिल रही हैं Birthday wishes, फेसबुक – ट्विटर और इंस्टाग्राम हर जगह लगा बधाईयों का तांता

By Rahul Singh Karki

Published on:

Virat Kohli Birthday wishes

Virat Kohli Birthday wishes: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर कम नजर आते हैं, क्योंकि उन्होंने टी20 और टेस्ट प्रारूप से रिटायरमेंट ले लिया है। मगर इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई नहीं आई है। यही वजह है कि उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों की इंटरनेट पर बाढ़ आ गई है। क्या फेसबुक, क्या इंस्टाग्राम और क्या एक्स (पूर्व में ट्विटर) हर जगह विराट कोहली को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आइये आपको भी दिखाते हैं कि फैंस ने किंग कोहली को किस अंदाज में बर्थडे विश किया है।

Virat Kohli Birthday Wishes:

Virat Kohli Birthday wishes
Virat Kohli Birthday wishes

विराट कोहली की आईपीएल टीम RCB ने लिखा, “जिस आदमी ने अपने पेशन को पोइट्री का रूप दिया और फायर को फेथ (यकीन) बना दिया। द किंग, द रन मशीन, द चेज मास्टर, द क्लच गॉड, द GOAT, विराट प्रेम कोहली, यह खेल आपकी वजह से खूबसूरत है।

पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने बधाई संदेश में लिखा, “किंग कोहली 37 साल के हो गए हैं! भारतीय क्रिकेट के सच्चे लेजेंड! मैं उनके लिए एक और जीत, रिकॉर्ड और खुशियों भरे साल की कामना करता हूँ।”

 

आप बाकी फैंस के बधाई संदेश भी नीचे देख सकते हैं –

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Also Read: जानिए विराट कोहली कैसे बने सबसे अमीर क्रिकेटर? इन तरीकों से कमाते हैं अंधाधुंध पैसा