टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट और रोहित का खराब फॉर्म, पिछली 10 टेस्ट पारियों में गिरा औसत स्कोर

By Ravi Kumar

Published on:

इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है | ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहा है | न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और पहली इनिंग में 259 रन बनाये | रनों का ट्रायल करते हुए भारतीय टीम केवल 156 बनाकर आउट हो गई | 

भारत की बल्लेबाज़ी में सबसे निराशाजनक बात थी टीम के दो सबसे पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों का ना चलना | भारत के कप्तान रोहित शर्मा से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी पर वो पहली इनिंग में शून्य पर आउट हो गए | न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउथी ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा था |  

दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल ने कुछ कर जोड़े पर गिल 30 रन बना कर आउट हो गए | जब मैदान में विराट कोहली की एंट्री हुई तो प्रशंसकों को लगा की वो पारी को संभाल लेंगे पर दुर्भाग्य से कोहली भी केवल 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए | 

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अब तक रोहित और विराट दोनों ने केवल एक-एक अहम पारी खेली है | पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग में रोहित ने 52 तो वही कोहली ने 70 रन बनाए थे | हालांकि भारत वो मुकाबला आठ विकेट से हार गया था पर प्रशंसकों को उम्मीद थी की आने वाले मुकाबलों में भारत के ये दो अनुभवी खिलाड़ी ज़रूर बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाएंगे | 

पर इस दूसरे टेस्ट में प्रशंसकों को फिर से निराशा मिली | टी20 विश्व कप जीतने के बाद से पिछली दस टेस्ट इनिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली का एवरेज 25.3 है | अगले महीने 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है | इस एहम सीरीज में भारत के अनुभवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन करना बहुत ज़रूरी होगा | ऐसे अब देखना होगा की या भारत के दो सबसे उम्दा बल्लेबाज़ जल्द ही फॉर्म में आ पाएंगे या नहीं | दोनों खिलाड़ियों का इस वक्त खराब प्रदर्शन से जूंझना पुरे देश के लिए चिंता का विषय बन चूका है |