इंग्लैंड के खिलाफ चयनकर्ताओं ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर

By Juhi Singh

Published on:

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20I टीम का एलान किया है, जो 22 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज का हिस्सा होगी। इस टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे, और अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है।

मोहम्मद शमी की वापसी

मोहम्मद शमी नवंबर 2023 के बाद से पहली बार भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। हैरानी बात यह रही की सेलेक्टर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं दी। इनके अलावा तीन और ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम में जगह नहीं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से लगातार रन बनाए हैं।1. यशस्वी जायसवाल

1. रजत पाटीदार

भारतीय घरेलू क्रिकेट में रजत पाटीदार का बल्ला रन उगल रहा है। मध्य प्रदेश के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने आगे आकर टीम का नेतृत्व किया है। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे थे। पाटीदार ने आईपीएल 2024 में 395 रन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 428 रन और टी20 में 823 रन बनाए हैं। इसके बावजूद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

2. ऋतुराज गायकवाड़

घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके विपरीत गायकवाड़ ने घरेलू टीम को कई शानदार मैच जिताए हैं। वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ की ही कप्तानी में महाराष्ट्र की टीम ने सेमीफाइल में जगह बनाई है। इसके अलावा साल 2023 में गायकवाड़ के बल्ले से 356 रन निकले तो वहीं, साल 2024 में 133 रन बनाए।

3. ऋषभ पंत

कार एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए ऋषभ पंत ने भारतीय टीम में जगह बनाई। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली और उम्दा प्रदर्शन किया। पिछले साल पंत ने 10 टी20I मैच खेल और 222 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक 49 रन शामिल रहा। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि पंत को वनडे टीम में जगह मिलनी तय है

4. यशस्वी जायसवाल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में रहे यशस्वी जायसवाल को टी20I टीम में जगह नहीं मिली है। जायसवाल ने साल 2024 में 8 टी20I मैच खेल और इस दौरान 293 रन बनाए। इसमें 93 रन सर्वाधिक रहा। इसके बावजूद भी यशस्वी जायसवाल की अनदेखी की गई। साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जायसवाल ने भी उम्दा प्रदर्शन किया था।