Team India to play extra match for Cyclone Relief: टीम इंडिया को कुछ समय के बाद श्रीलंका दौरे पर जाना है। मगर भारतीय खिलाड़ी वहां सिर्फ क्रिकेट खेलने ही नहीं, बल्कि मदद का हाथ बढ़ाने भी जा रहे हैं। Board of Control for Cricket in India यानि BCCI ने बड़ा दिल दिखाते हुए फैसला लिया है कि श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के अलावा कुछ अतिरिक्त टी20 मैच भी खेले जाएंगे। इन मुकाबलों से होने वाली कमाई चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों और परिवारों की मदद के लिए दान की जाएगी।
Team India to play extra match for Cyclone Relief: अगस्त में होगी सीरीज

भारत की टीम अगस्त में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद टी20 मैच होंगे। इन टी20 मुकाबलों का मकसद सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि राहत और पुनर्निर्माण के लिए फंड जुटाना है। इस बात की पुष्टि Sri Lanka Cricket के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने की है।

शम्मी सिल्वा ने कहा कि बीसीसीआई के इस कदम के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बेहद आभारी है। उनके मुताबिक, ये अतिरिक्त टी20 मैच चक्रवात राहत के लिए जरूरी फंड जुटाने में बड़ी मदद करेंगे और इससे प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पहले दिसंबर 2025 के आखिर में दो टी20 मैच खेलने की योजना थी, लेकिन उस समय ब्रॉडकास्टर और शेड्यूल की दिक्कतों के चलते यह संभव नहीं हो पाया।
भारत-बांग्लादेश सीरीज का कार्यक्रम

इस बीच भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज का शेड्यूल भी सामने आ गया है। दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबले 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे, जबकि टी20 सीरीज के मैच 9, 12 और 13 सितंबर को होंगे।
कुल मिलाकर, बीसीसीआई का यह फैसला दिखाता है कि टीम इंडिया मैदान के बाहर भी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटती और जरूरत के वक्त क्रिकेट को मदद का जरिया बना रही है।
Also Read: मुस्तफिजुर रहमान पर चला BCCI का हंटर, IPL 2026 से निकाला बाहर







