comscore

ICC ने लगायी बांग्लादेश की Class दिया मुंह तोड़ जवाब

By Anjali Maikhuri

Published on:

Mustafizur Rahman

T20 World Cup 2026: ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच इन दिनों तनाव की खबरें सामने आ रही हैं। मामला टी20 वर्ल्ड कप 2026 से जुड़ा है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं। बांग्लादेश ने अपनी कुछ मैच भारत की जगह श्रीलंका में कराने की मांग रखी थी, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया है।

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस बात से नाराज है कि उनके तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से बाहर कर दिया। इसके बाद BCB ने बड़ा कदम उठाते हुए बांग्लादेश में इस साल आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी। साथ ही आईसीसी से कहा गया कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच भारत में न कराए जाएं।

T20 World Cup 2026: ICC ने बांग्लादेश को दी सख्त चेतावनी

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman

मंगलवार को आईसीसी और बीसीबी के बीच एक ऑनलाइन मीटिंग हुई। इस मीटिंग में आईसीसी ने साफ कहा कि बांग्लादेश की मांग मंजूर नहीं की जाएगी। आईसीसी का कहना है कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे और बांग्लादेश टीम को भारत आकर खेलना ही होगा। अगर टीम भारत नहीं आती है, तो उसे वर्ल्ड कप में अपने अंक गंवाने पड़ सकते हैं। यानी मैच न खेलने पर सीधे नुकसान होगा।

अब तक इस मीटिंग को लेकर आईसीसी, बीसीसीआई या बीसीबी की तरफ से कोई लिखित बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक संदेश काफी सख्त था।

T20 World Cup 2026: मुस्तफिजुर विवाद से बढ़ा मामला

T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश दिए गए थे। बताया गया कि भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया। खास बात यह है कि इस फैसले पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की कोई बैठक नहीं हुई। माना जा रहा है कि यह आदेश बीसीसीआई के शीर्ष स्तर से आया।

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में तय किया गया कि मौजूदा हालात में भारत में खेलने को लेकर टीम की सुरक्षा पर सवाल हैं। बीसीबी ने यह भी कहा कि उन्होंने बांग्लादेश सरकार की सलाह को ध्यान में रखकर फैसला लिया है।

बीसीबी के बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में जो घटनाएं हुई हैं, उनसे बोर्ड काफी चिंतित है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया कि जब तक हालात नहीं बदलते, तब तक टीम भारत नहीं जाएगी।

हालांकि आईसीसी का रुख साफ है। टी20 वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है और उसके शुरुआती मैच कोलकाता में होने हैं। इसके बाद टीम को मुंबई में भी खेलना है।

Also Read: 9.20 करोड़ रुपये की डील के लिए Mustafizur Rahman को मिलेगा मुआवजा?