भारतीय टीम को बेंगलुरु टेस्ट में हार मिली तो पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले एक बड़े बदलाव की उम्मीद केएल राहुल के रूप में थी। हालांकि, जब टॉस के बाद रोहित शर्मा ने 3 खिलाड़ियों को बदलने का फैसला सुनाया तो हर कोई हैरान था। मैच से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले वाशिंगटन सुंदर भी टीम से जुड़ गए थे तो रोहित ने सुंदर, शुभमन गिल और गेंदबाजी में आकाश दीप को शामिल किया, जबकि मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर किया गया।
टीम इंडिया में 3 बदलाव दो महान खिलाड़ियों को हालांकि खास पसंद नहीं आया। महान स्पिनर अनिल कुंबले और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान आलोचना की। गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जब तक कोई चोट न हो तब तक कोई टीम 3 बदलाव करती है। सुंदर का टीम में आने का मतलब यह है कि आप अपनी बैटिंग को लेकर अधिक चिंतित हैं न कि बॉलिंग को लेकर।
बता दें कि भारतीय टीम बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। यह मैच भी वह हार गई। इससे उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। गावस्कर ने आगे कहा- यह घबराहट में लिया गया फैसला है। मैं होता तो कुलदीप यादव को चुनता। वह मैच को गेंदबाजी से बदलने में सक्षम हैं, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ।
वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूट ली है। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 1329 दिनों बाद टेस्ट मैच खेलते हुए गजब की वापसी की। दूसरे टेस्ट के लिए सुंदर को मौका देकर कप्तान रोहित ने सही किया, क्योंकि सुंदर ने पहले दिन न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को चलता किया, जिसमें से पांच प्लेयर्स को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। सुंदर ने मैच के खत्म होने के बाद अपनी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने इस दौरान अपने इस कारनामा का क्रेडिट भी किसी को दिया। आइए जानते हैं सुंदर ने क्या कहा? दरअसल, टीम इंडिया के लिए 1329 दिनों बाद टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि वह पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें इस टेस्ट मैच के लिए बुलाया और प्लेइंग-11 में शामिल किया गया, जिसके लिए वह रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का धन्यवाद करते है।
जब वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 क्लीन बोल्ड सहित 7 विकेट झटके तो हालांकि गावस्कर के सुर बदल गए। उन्होंने स्मार्ट यू टर्न लिया। उन्होंने इस सिलेक्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा- वह थोड़ी बॉलिंग और थोड़ी बैटिंग दोनों कर लेते हैं। यह स्मार्ट सिलेक्शन है। यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। बता दें कि सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता, जबकि 1-0 से बढ़त ले ली है .