एक ऐसा कमबैक जिसे अर्सो याद रखा जाएगा एक ही दिन में भारतीय टीम ने हासिल की 2 2 बड़ी सफलताए भारत और न्यूजीलैंड के बिच खले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 259 पर आल आउट किया इसमें २ खिलाड़ियों का बड़ा रोले था आश्विन और सुन्दर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन खत्म होने तक कीवी टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए है। भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किये
सुंदर की सब खूब तारीफ कर रहे हैं , क्योंकि वह 1329 दिनों बाद भारत के लिए टेस्ट मैच खेल रहे है। और पहले दिन उन्होंने 7 विकेट चटका दिए दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित शर्मा ने तीन बड़े बदलाव किए। दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी हुई। उनके अलावा आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह मिली। लंबे समये बाद टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद सुंदर ने दूसरे सेशन में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को इंप्रेस किया।
वाशिंगटन सुन्दर ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड टीम के भारत दौरे पर खेला था। उसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिला, लेकिन रणजी में उनके प्रदर्शन के बाद उन्होंने फिर टेस्ट टीम में वापसी की। पुणे टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रविंद्र को अपनी शानदार ऑफ स्पिन गेंद पर बोल्ड किया तो उन्होंने 1329 दिन के बाद अपना पहला विकेट अपने नाम किया।
साथ ही बता दे की रवि आश्विन ने इस मुकाबले में बड़ा कीर्तिमान रचा है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है अब आश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे जाए विकेट्स लेने वाले लहिलाड़ी बन चुके हैं इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर नाथन लियोन के नाम था और अब आश्विन की निगाहें एक और बड़े रिकॉर्ड पर होंगी उनकी निगाहें टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने के रिकॉर्ड पर होगी। अश्विन ने टेस्ट में 102 मैच खेलते हुए अब तक कुल 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर एक फाइव विकेट हॉल ले लेत हैं तो वह शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं