SRIvsWI : Sri Lanka ने West Indies पर जमाया कब्ज़ा , जीती One day Series

By Anjali Maikhuri

Published on:

वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बिच चल रहे टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज के छक्के छुड़ा दिए थे इस मुकाबले में बारिश ने बहुत अटकले डाली थी इस दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्जकर वनडे सीरीज जीत ली। बारिश के चलते टॉस देर से हुआ और ओवर में भी कटौती की गई। यह मैच 44-44 का खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 36 ओवर में 189 रन बनाए।

वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार वापसी की और एक समय 58/8 पर होने के बावजूद वेस्ट इंडीज 189 तक पहुंची। रदरफोर्ड और गुडाकेश मोती के बीच 119 रन की साझेदारी हुई और टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया गया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को नई गेंद के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा।

एलिक अथानाजे को महेश तीक्षणा ने जल्दी आउट कर दिया था इसके बाद असिथा फर्नांडो ने लगातार दो ओवर में ब्रैंडन किंग और शाई होप को आउट करके जल्दी-जल्दी विकेट चटकाए। तीक्षणा ने अपने पांच ओवर के शुरुआती स्पैल में एक और विकेट जोड़ा, जिसमें कीसी कार्टी को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का स्कोर 31/4 कर दिया। वानिन्दु हसरंगा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने रोस्टन चेस और रोमारियो शेफर्ड को आउट किया।

उन्होंने अपने अगले ओवर में फिर से अल्जारी जोसेफ को आउट किया। तीक्षणा ने हेडन वॉल्श को तेज गेंद पर बोल्ड किया और वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद रदरफोर्ड (82 गेंद पर 80 रन) और मोती (61 गेंद पर नाबाद 50 रन) ने शानदार जवाबी हमला किया। रदरफोर्ड को दो जीवनदान मिले। मोती ने 61 गेंद पर अपना वनडे अर्धशतक पूरा किया।

इसके जवाब में श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो का विकेट जल्दी गंवा दिया। अल्जारी जोसेफ ने टीम को पहली सफलता दिलाई। कुसल मेंडिस भी जल्द ही मोती की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन निशान मदुष्का (38) और सदीरा समरविक्रमा (38) के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान चरिथा असलंका ने नाबाद 62 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।