शशि थरूर ने संजू सैमसन के चयन न होने पर उठाए सवाल

By Juhi Singh

Published on:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है, और इस बार 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। हालांकि, इस बार टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच विवाद छिड़ गया है। सैमसन को टीम में नहीं चुने जाने पर कांग्रेस नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइए जानते हैं इस मुद्दे पर क्या कहा है शशि थरूर ने और क्यों संजू सैमसन को इस बार मौका नहीं मिला।

संजू सैमसन का शानदार फॉर्म

संजू सैमसन पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में तीन शतक लगाए हैं और वनडे क्रिकेट में उनका औसत 56 का है। इसके बावजूद, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। सैमसन के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में चयन की उम्मीदें बढ़ी थीं, लेकिन अंत में उनका चयन नहीं हुआ।

शशि थरूर का केसीए पर हमला

संजू सैमसन के चयन को लेकर शशि थरूर ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) को जमकर लताड़ लगाई। उनका मानना है कि केसीए की वजह से सैमसन का करियर प्रभावित हो रहा है। थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सैमसन ने पहले ही केसीए को लिखित में सूचित किया था कि वह विजय हजारे ट्रॉफी के कैंप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जिसके बाद उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया। इसके कारण उनका भारतीय टीम में चयन भी प्रभावित हुआ।”

केसीए और सैमसन के विवाद पर शशि थरूर का बयान

शशि थरूर ने इस मामले पर और भी तीखा बयान दिया, “संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 212 रन की शानदार पारी खेली थी और उनका वनडे औसत 56.66 है। इसके बावजूद क्रिकेट के अधिकारी अपने अहंकार के कारण उनका करियर बर्बाद कर रहे हैं। क्या केसीए के पदाधिकारियों को इस पर चिंता नहीं होनी चाहिए कि उन्होंने संजू सैमसन को बाहर करके केरल को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से बाहर कर दिया?”

केसीए अध्यक्ष का बयान

केसीए के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि संजू सैमसन का विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होना उनकी टीम इंडिया में जगह नहीं पाने का कारण है। उन्होंने केवल एक लाइन का मैसेज भेजा था कि वह 30 सदस्यों वाले कैंप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, और इसी वजह से उन्हें विजय हजारे के स्क्वॉड में नहीं चुना गया।”

सैमसन और पंत के बीच चयन पर चर्चा

संजू सैमसन को लेकर भारतीय टीम में चयन पर काफी चर्चा हुई थी। उनके और ऋषभ पंत के बीच चयन को लेकर कई बहसें हुईं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी में ले जाने के पक्ष में थे, जबकि चयन समिति के सदस्य अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा पंत के पक्ष में थे। इस विवाद के बाद अंत में ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया, और संजू सैमसन को टीम में स्थान नहीं मिला।