यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की परफॉर्मेंस से संजय मांजरेकर हैरान, टीम इंडिया में हो रहे बदलाव पर उठे सवाल

By Juhi Singh

Published on:

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही। स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 156 रन के स्कोर सिमट गई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन का स्कोर खड़ा किया था। खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 16 रन बना ली थी। इसके बाद दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

शुभमन और यशस्वी के बीच पारी में 49 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अपना हाथ खोला और कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए। गिल और यशस्वी को देखकर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को मुंहतोड़ जवाब देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर गिल और यशस्वी की छोटी पारियों के बावजूद प्रभावित हुए हैं।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों ने 30-30 रनों की पारी खेली। ये दोनों ही बल्लेबाज जब तक क्रीज रहे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में एक दहशत बनी हुई थी। संजय मांजरेकर ने इन दोनों की बैटिंग को देखकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे हमारे युवा बल्लेबाजों को देखकर मेरा दिमाग चकरा जाता है। उनके पास जो प्रतिभा और क्षमता है। अविश्वसनीय! अभी-अभी गिल का वह शॉट पिच से नीचे जाकर साउथी को सीधा छक्का मार गया। बहुत खूब!

बता दें कि शुभमन गिल गर्दन में जकड़न के कारण बेंगलुरु टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी हुई है। वापसी के साथ ही गिल ने बैटिंग में एक अच्छा इटेंट दिखाया, लेकिन दुर्भाग्य से वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में उम्मीद है कि वह टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में जरूर कमाल करेंगे।