Border Gavaskar Trophy में Rohit Sharma को नहीं करनी चाहिए कप्तानी दिगज्ज का दावा

By Anjali Maikhuri

Published on:

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हर कोई भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना कर रहा है और अब भारतीय टीम के आगे एक बहुत बड़ी चुनौती है वो है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जो 22 नवंबर से शुरू होगी और खबरों के अनुसार पहले 2 मुकाबलों में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे इस दौरान बुमराह कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते हैं पर इस बात पर पूर्व भारतीय दिगज्ज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की अलग राय है पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक से ज्यादा टेस्ट मैच से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमान सौंपी जानी चाहिए।

गावस्कर ने इस संबंध में भारतीय टीम प्रबंधन से चीजें स्पष्ट करने कहा। गावस्कर ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान का पहला मैच खेलना काफी महत्वपूर्ण है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान रोहित पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। रोहित निजी कारणों के चलते इस सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर रह सकते हैं।

रोहित की अनुपस्थिति में पर्थ में 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद रोहित ने कहा था कि वह फिलहाल कार्यक्रम को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।गावस्कर ने कहा, कप्तान के लिए पहला मैच खेलना जरूरी है। अगर वह चोटिल हैं तो अलग बात है, लेकिन अनुपलब्ध रहने से उपकप्तान पर काफी दबाव आ जाता है। मैंने पढ़ा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दो मैचों से बाहर रह सकते हैं। मेरा मानना है कि इस स्थिति में चयन समिति को बुमराह को पूरे दौरे के लिए कप्तानी सौंप देनी चाहिए और रोहित से कहना चाहिए कि आप एक खिलाड़ी के तौर पर इस सीरीज में खेलें। पहले टेस्ट के लिए रोहित को टीम में होना ही चाहिए।

कप्तान रोहित की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान रोहित का बल्ला बिलकुल नहीं चला था और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वह कुल 100 रन भी नहीं बना सके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल की राह कठिन हो गई है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम चार मैच जीतने होंगे। टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक भी टेस्ट हारने का जोखिम नहीं उठा सकती है।