Rohit Sharma नहीं चाहते Hardik Pandya को उपकप्तान बनाना, Champions Trophy से Samson का भी काटा पत्ता

By Juhi Singh

Published on:

पाकिस्तान की मेज़बानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2.5 घंटे की देरी हुई, जिसका कारण उप-कप्तान के नाम पर हुई बहस थी।

उप-कप्तान के चयन को लेकर हुआ विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के लगभग सभी नाम पहले ही तय कर लिए गए थे, लेकिन उप-कप्तान को लेकर चयनकर्ताओं, कप्तान रोहित शर्मा और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच लंबी बहस चली। गौतम गंभीर हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाना चाहते थे, जबकि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपने के पक्ष में थे। काफी देर तक चली चर्चा के बाद अंततः गिल को उप-कप्तान बनाया गया। यह पहला मौका नहीं था जब पंड्या के साथ ऐसा हुआ। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी पंड्या को उप-कप्तान बनाने को लेकर विवाद हुआ था, और तब रोहित शर्मा और अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का फैसला लिया था। इस बार भी पंड्या से उप-कप्तानी छीन कर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी गई .

दूसरे विकेटकीपर को लेकर भी था पेंच

उप-कप्तान के अलावा, दूसरे विकेटकीपर के चयन को लेकर भी काफी बहस हुई थी। ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ही दावेदार थे। हेड कोच गौतम गंभीर, जिन्होंने टी20 में सैमसन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करने की बात की थी, पंत के बजाय सैमसन को तरजीह देना चाहते थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने पंत को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुने जाने का समर्थन किया। इस पर भी गंभीर की बात नहीं मानी गई और पंत को चुना गया।

पंड्या की वापसी और उप-कप्तानी छिनने का कारण

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या, जो अक्टूबर 2023 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, अब तक उप-कप्तान थे। हालांकि, अब उन्हें उप-कप्तानी से हटा दिया गया है और यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है।

Exit mobile version