WTC के इतिहास में Ravi Ashwin ने सबको पीछे छोड़ बना दिया यह बड़ा Record

By Anjali Maikhuri

Published on:

पाकिस्तान के बाद अब अगर किसी को भारत का सबसे बड़ा राइवल माना जाता है तो वो कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया है और अब भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एक ऐसा कारनामा कर दिया जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के . नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है आश्विन ने पुणे टेस्ट में दो विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है। दो विकेट लेने के साथ ही अश्विन WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पछाड़ दिया है।

आर अश्विनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 188 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन दो विकेट लिए और विकेट की संख्या को 188 तक पहुंचाया। इस तरह उन्होंने नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया और WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नाथन के नाम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट (187) का रिकॉर्ड था।

और अब आश्विन की निगाहें एक और बड़े रिकॉर्ड पर होंगी उनकी निगाहें टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने के रिकॉर्ड पर होगी। अश्विन ने टेस्ट में 102 मैच खेलते हुए अब तक कुल 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर एक फाइव विकेट हॉल ले लेत हैं तो वह शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं।

पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पारी का सातवां ओवर भारत की तरफ से अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने डाला। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लैथम (15) का शिकार किया। ओवर की पांचवीं गेंद अश्विन ने टॉम को LBW आउट कराया। इसके बाद अश्विन ने ही भारत को दूसरा विकेट दिया। उन्होंने विल यंग को 18 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों आउट कराया।

Exit mobile version