एक बार फिर Virat Kohli ने जीता छोटे फैन का दिल

By Anjali Maikhuri

Published on:

जब बात फैंस की आती है तो विराट कोहली कभी उन्हें दुखी नहीं करते हैं खासकर जब छोटे बचे हो कुछ ऐसा हे हुआ पुणे टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पुणे में है और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच के शुरुआती दो दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहे थे। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया था। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रन नहीं बना पाए थे और बेहद हताश होकर पवेलियन लौटे थे.

हालांकि कोहली ने दूसरे दिन के बाद अपने एक नन्हें फैन का दिन बना दिया।कोहली दूसरे दिन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। वह जिस तरह से आउट हुए थे वो काफी हैरान करने वाला था। मिचेल सैंटनर ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी। कोहली बेहद निराश होकर पवेलियन लौटे थे।दिन का खेल खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया अपने होटल के लिए जा रही थी तब कोहली को उनका एक फैन मिल गया।

कोहली के इस फैन के पास एक छोटा बल्ला था जिस पर वह भारत के दिग्गज बल्लेबाज का ऑटोग्राफ चाहता था। कोहली ने इस बच्चे को निराश नहीं किया और हंसते हुए उसे ऑटोग्राफ दिया। कोहली ने बच्चे के साथ फोटो भी खिंचवाई। उनका ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये बच्चा टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए है।

हालांकि,ये पहली बार नहीं है जब कोहली ने अपने फैंस की इच्छा पूरी की है। कुछ दिन पहले भी कोहली ने कुछ ऐसा ही किया था। वह अक्सर अपने फैंस से दिल खोलकर मिलते हैं।विराट कोहली इस समय शतक की तलाश में हैं। पर लगता है ये इंतज़ार और लम्बा होने वाला है क्यों की इस मुकाबले में तो यह इंतज़ार ख़त्म हो नहीं पाया अब ये देखना होगा की और कितनाइंतज़ार विराट कोहली को करना होगा अपनी अगली टेस्ट सेंचुरी के लिए

Exit mobile version