एक ऐसा खिलाड़ी जिसने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट जगत में नाम बनाया बल्कि पुरे क्रिकेट जगत में ऐसी चाप छोड़ी है जिसे सालों तक याद रखा जाएगा एक ऐसा खिलाड़ी जिसने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाया हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के किंग विराट कोहली की भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 2024 को किंग कोहली 36 साल के हो गए हैं। मौजूदा समय में किंग कोहली भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं, जहां उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी अहम और बेहतरीन पारियां खेली है।साल 2024 में विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं। फैंस को हमेशा उनके जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार रहता हैं और आज फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। ऐसे में कोहली के बर्थडे पर आज जानते हैं उनके क्रिकेट करियर के ख़ास रिकार्ड्स के बारे में
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर 2023 को अपने दो सौ अठहत्तर वनडे मैच में यह कारनामा किया था।इस मामले में वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं, जिन्होंने अपने 321 वनडे मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी।उनके नाम सिर्फ सबसे तेज वनडे में 13 हजार रन ही नहीं, ब्लकि सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन, 11,000 रन, 12,000 रन भी दर्ज हैं।
भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20I) में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का अवॉर्ड हैं। उन्होंने 2008 से अब तक कुल पाँच सौ अड़तीस मैच खेलते हुए 21 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। टेस्ट में तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, वनडे में 11 बार और टी20I में 7 बार ये मुकाम हासिल किया है।विराट कोहली ने 2008 से 2024 तक वनडे क्रिकेट में कुल दो सौ पंचानबे मैच खेलते हुए तेरह हज़ार नौ सौ छह रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 50 बार शतकीय पारी निकली है, जबकि बहत्तर बार उनके बल्ले से फिफ्टी निकली है। वह वनडे में सबसे ज्यादा 100 जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं।विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ टॉप पर हैं। कोहली ने 2010 से 2024 तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 125 मैच खेलते हुए चार हज़ार एक सौ अट्ठासी रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 39 अर्धशतक निकले हैं।विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3500 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 8 सितंबर 2022 को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20I मैच में यह खास मुकाम हासिल किया था।
किंग कोहली ने 104वें मैच और छियानबे पारी में ही यह उपलब्धि हासिल की थी।विराट कोहली ने साल 2011 में विश्व कप में पदापर्ण किया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए उस मैच में कोहली ने शतक जड़ा था। अपने विश्व कप के पहले मैच में शतक ठोकने वाले वह पहले भारतीय बन गए। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में एक टीम (श्रीलंका) के खिलाफ सबसे ज्यादा (10) शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 बार शतक जड़े, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने कुल तैंतालीस वनडे मैच खेलते हुए 9 बार शतक जमाए है।