comscore

Mohammed Shami की धमाकेदार वापसी, England के खिलाफ पहले T20 में खेलेंगे

By Juhi Singh

Published on:

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज, यानी 22 जनवरी, बुधवार को यह इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेलने वाले शमी अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।

team india

पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए मोहम्मद शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी करेंगे। घरेलू क्रिकेट के जरिए शमी पहले ही पेशेवर क्रिकेट में अपनी वापसी कर चुके थे, और अब वह फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे। यह मैच शमी के लिए बहुत खास है, क्योंकि आज वह करीब 430 दिन (14 महीने) बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलेंगे। एड़ी की चोट के कारण शमी एक साल से ज्यादा समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे।

shami

शमी की वापसी की कहानी

शमी ने अपनी आखिरी बार नवंबर 2023 में टीम इंडिया के लिए मैच खेला था, जिसके बाद उन्होंने 2024 की शुरुआत में एड़ी की सर्जरी करवाई। इसके बाद, शमी ने नवंबर 2024 में घरेलू क्रिकेट में वापसी की और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स में खेला। अब वह फिर से भारतीय टीम में चयनित हुए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे।