Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में शानदार गेंदबाजी कर भारत को खिताब दिलाने वाले कुलदीप यादव का जलवा अब टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिल रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही बाएं हाथ के इस स्पिनर ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि बल्लेबाज और दर्शक सभी हैरान रह गए। कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और विकेटकीपर शे होप को जिस गेंद पर बोल्ड किया, उसे क्रिकेट फैंस “मैजिकल डिलीवरी” कह रहे हैं। इस गेंद की तुलना कई लोग शेन वॉर्न की मशहूर स्पिन गेंदों से कर रहे हैं।
शे होप का हुआ अंत “मैजिकल डिलीवरी” से
24वें ओवर में कुलदीप यादव ने शे होप को गेंद फेंकी। ये गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर पिच हुई थी। शे होप ने सोचा कि ये आसान ड्राइव का मौका है और शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े। लेकिन गेंद ने तेज़ी से टर्न लेते हुए बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधा स्टंप से जा टकराई। शे होप कुछ पल के लिए समझ ही नहीं पाए कि उनके साथ हुआ क्या है। गेंद इतनी खतरनाक थी कि उनका ऑफ स्टंप हवा में उड़ गया। कुलदीप की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस इस डिलीवरी को हाल के सालों की सबसे बेहतरीन गेंद बता रहे हैं। यह न सिर्फ विकेट था बल्कि एक ऐसा पल था जिसने मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
347 दिन बाद टेस्ट में वापसी
कुलदीप यादव लगभग 347 दिन बाद टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में लौटे हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें स्क्वॉड में तो शामिल किया गया था, लेकिन पांचों टेस्ट में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी और एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 17 विकेट झटके और बेस्ट बॉलर बने। अब टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने साबित कर दिया है कि वे भारत के सबसे खतरनाक स्पिनर में से एक हैं। मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनका ये फैसला उलटा पड़ गया। भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बिल्कुल टिकने नहीं दिया। वेस्टइंडीज की आधी टीम महज 90 रन पर पवेलियन लौट गई थी और 105 रन पर कप्तान रॉस्टन चेज़ भी आउट हो गए।
Also Read: पहले टेस्ट में भारत ने Playing 11 में किये ये बड़े बदलाव