Jemimah Rodriguez का शानदार शतक, आयरलैंड के गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई

By Juhi Singh

Published on:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन किया। जेमिमा ने अपनी शतकीय पारी में 102 रन बनाए, जो उनका वनडे क्रिकेट में पहला शतक था। इस दौरान उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। जेमिमा की शानदार पारी ने भारतीय टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की और टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 370 रन बनाए।

मंधाना ने अपनी पारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की

इससे पहले, टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी पारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। मंधाना ने 54 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, प्रतिका रावल ने भी अपने बैक टू बैक शतक के बाद इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाते हुए 67 रन की शानदार पारी खेली

अर्लीन केली और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 2-2 विकेट हासिल किए

आयरलैंड की गेंदबाजी इस मैच में बेहद साधारण रही।अर्लीन केली और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 2-2 विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी गेंदबाजी में महंगे रन भी आए। केली ने 10 ओवर में 82 रन खर्च किए, जबकि प्रेंडरगैस्ट ने 75 रन दिए। इसके अलावा जॉर्जीना डेम्पसे ने एक विकेट लिया, लेकिन टीम इंडिया के विशाल स्कोर के सामने उनकी गेंदबाजी ज्यादा प्रभावी नहीं रही। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी और अब दूसरे वनडे में जीत हासिल कर टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बेहद करीब है।

Exit mobile version