11 नवंबर, मंगलवार को भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही विराट ने हमेशा निरंतरता दिखाई है और फिटनेस, आक्रामकता और कई अन्य गुणों का प्रतिक बन गए है | विराट की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में है | उनके प्रशंसक हर देश में मौजूद है और उनकी ब्रांड इमेज का इस्तेमाल कही क्षेत्रों में क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए भी किया जाता है |
@imVkohli, happy birthday from a fan in Italy. All the best to you 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/wIk1UXO3eR
— Agata Isabella Centasso (@AgataCentasso) November 5, 2024
कोहली को उनके जन्मदिन पर विश्वभर से ढेरो शुभकामनाएं मिली | इटालियन फुटबॉल खिलाड़ी अगाटा इसाबेला सेंटैसो भी उनमें से एक थी | इसाबेला सेरी सीरी बी में खेल चुकी हैं और उनकी सोशल मीडिया बायो में लिखा है, “इटालियन फुटबॉल खिलाड़ी, सोशल वर्कर, लव स्पोर्ट्स, डॉग्स, अपना शहर, भारत के प्रति आकर्षण” वो अक्सर भारत के बारे में कई पोस्ट करती है | कोहली के जन्मदिन पर उन्होंने लिखा, @imVkohli, इटली में एक प्रशंसक की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको शुभकामनाएं” हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने उनकी इस पोस्ट को काफी ट्रोल किया |
If you have such a low opinion of me, why are you still following me? Please take your negativity elsewhere. 🙏🏻
— Agata Isabella Centasso (@AgataCentasso) November 5, 2024
उनमें से एक ट्रोल का जवाब देते हुए इसाबेला ने लिखा अगर तुम मेरे बारे में इतनी ही बुरी राय रखते हो, तो तुम अब भी मुझे क्यों फॉलो कर रहे हो? कृपया अपनी नकारात्मकता कहीं और ले जाओ। इसी तरह एक और ट्रोल का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, “जब भी मैं विराट कोहली या क्रिकेट के बारे में कुछ पोस्ट करता हूं, तो हमेशा कोई न कोई नकारात्मकता लेकर आता है। मुझे सच में समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों होता है। नमस्ते।”
विराट ने भारत को कई बड़े मैच जिताए है और कुछ उल्लेखनीय लक्ष्य का पीछा करने में अहम भूमिका निभाई है | उनके स्टैट्स आश्चर्यचकित कर देते है इसलिए वो भारतीय क्रिएक्ट का प्रतीक है | विराट के बारे में सबसे ख़ास बात ये है की उन्होंने क्रिकेट जैसे खेल को दुनियाभर में पहुंचाया है और इसे और बड़ी पहचान दी है |