Ishan Kishan Century: भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हो चुकी है। देशभर के मैदानों पर मुकाबले खेले जा रहे हैं, और इसी बीच झारखंड बनाम तमिलनाडु के बीच कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में खेले जा रहे मैच ने सबका ध्यान खींचा है। इस मैच में झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार शतक ठोककर ना सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की दी हुई चुनौती भी पूरी कर दिखाई।
Ishan Kishan Century: ईशान किशन का संघर्ष और वापसी की कहानी
नवंबर 2023 के बाद से ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछला इंटरनेशनल मैच उसी साल खेला था और तब से लगातार चयन से बाहर हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका नाम नहीं आया, और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। जब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई, तब अजीत अगरकर से ईशान के बाहर होने की वजह पूछी गई थी।
उस वक्त उन्होंने साफ कहा था जब हमने इंडिया ‘A’ टीम चुनी थी, तब ईशान किशन फिट नहीं थे। अब अगर उन्हें वापसी करनी है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर खुद को साबित करना होगा।
रणजी में शतक से दी जोरदार दस्तक
अगरकर की बात का जवाब ईशान किशन ने अपने बल्ले से दिया। तमिलनाडु के खिलाफ मैच में उन्होंने 134 गेंदों पर शतक ठोका, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जब ईशान बल्लेबाजी करने आए, तब झारखंड की स्थिति खराब थी। टीम ने सिर्फ 79 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन ईशान ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संभाला और रनबोर्ड को आगे बढ़ाया। उनकी यह पारी ना सिर्फ तकनीकी रूप से मजबूत थी, बल्कि मानसिक रूप से भी एक मजबूत वापसी का संकेत थी।
विवादों से लेकर वापसी तक
दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान ईशान किशन ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सलाह दी थी कि वे घरेलू क्रिकेट खेलें और अपनी लय वापस पाएं। लेकिन उन्होंने काफी समय तक घरेलू क्रिकेट नहीं खेला, जिसकी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। अब जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा है, तो यह उनके लिए सिर्फ एक पारी नहीं बल्कि एक संदेश है.ईशान किशन वापस आ गए हैं और अब वे टीम इंडिया में जगह वापस पाने के लिए तैयार हैं। ईशान किशन का यह प्रदर्शन सेलेक्टर्स की नजरों में फिर से उन्हें लाने का काम करेगा।
Also Read: Team India से बाहर होने पर फूटा Mohammed Shami का गुस्सा, कोच और सिलेक्टर्स पर साधा निशाना