डरबन पहुंची भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका के साथ है 4 T20I मैचों की सीरीज

By Ravi Mishra

Published on:

भारतीय टीम सोमवार को साउथ अफ्रीका के डरबन पहुंची। टीम इंडिया को यहां पर 4 T20I मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के और खिलाड़ियों से साउथ अफ्रीका के बारे में सवाल जवाब करते दिख रहे है। टीम इंडिया के इस दौरे की शुरुआत 8 नवंबर को पहले T20I के साथ होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस श्रंखला को अपने नाम करने उतरेगी।

देखिये टीम इंडिया की ये मजेदार वीडियो

कोचिंग की बात करें तो इस टीम के कोचिंग का जिम्मा VVS Laxman के कंधों पर दिया गया है। बांग्लादेश दौरे के बाद हार्दिक पांड्या भी तैयार नजर आ रहे है। विजयकुमार विशक और रमनदीप सिंह इस दौरे के दौरान डेब्यू करते नजर आ सकते है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का स्कवाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल