England के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, Bumrah और Siraj हुए बाहर

By Juhi Singh

Published on:

अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई की चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले होने वाली इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। बता दें हाल ही में बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की थी। बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी अगुआई सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते दिखेंगे। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टी20 के बाद वनडे टीम में भी वापसी हुई है।

जसप्रीत बुमराह को वनडे से मिला आराम

इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हालांकि, तीसरे वनडे में भी उनके खेलने पर संशय है क्योंकि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे।’ उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला है। हालांकि, अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है।

शुभमन गिल उपकप्तानी करते नजर आएंगे

इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालते दिखेंगे जबकि शुभमन गिल उपकप्तानी करते नजर आएंगे। हिटमैन के अलावा विराट कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते दिखेंगे। दोनों लगभग छह महीने के अंतराल के बाद इस प्रारूप में खेलते नजर आएंगे। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। मेजबानों ने टीम इंडिया को इस सीरीज में 2-0 से हराया था।

अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल

चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए चार स्पिनर्स को टीम में शामिल किया है। इनमें अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। अक्षर को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, कुलदीप यादव की लगभग चार महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। वह पिछले साल अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। अब वह वापसी के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

Exit mobile version