IND vs NZ: 68 सालों बाद इतिहास रचने जा रही है न्यूज़ीलैंड, क्या उन्हें रोक पाएगी टीम इंडिया ?

By Ravi Kumar

Published on:

पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में काफी निराशाजनक बल्लेबाज़ी की जिसके बाद मेज़बान टीम और भी ज्यादा दबाव में आ गई है | दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर 198/5 है और इससे उनकी बढ़त 301 रन की हो गई है |  ग्लेन फिलिप्स 9 और टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर नाबाद हैं। अगर भारतीय टीम को ये मैच जीतना है तो उन्हें तीसरे दिन पर न्यूजीलैंड की टीम को जल्दी ऑल आउट करना होगा क्यूंकि 300 से ज्यादा का लक्ष्य चौथी पारी में किसी भी टीम के लिए चेंज करना कठिन होता है | 

भारत की पहली पारी के दौरान न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे जिसकी वजह से भारतीय टीम महज़ 156 रन पर सिमट गई थी | न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान अब तक भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर 56 रन देकर 4 विकेट चटका चुके है और रविचंद्रन अश्विन 64 रन देकर एक विकेट ले चुके है | वही रविंद्र जडेजा 50 रन दे चुके है और जसप्रीत बुमराह 25 रन दे चुके है | 

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम 86 रन बनाकर आउट हुए, उनकली पारी में 10 चौके शामिल है | उनके आलावा विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 30 रन पर नाबाद खेल रहे है| डेवॉन कॉन्वे 17, विल यंग 23, रचिन रविंद्र 9 और डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए| अगर भारत को मैच में वापसी करनी है तो उन्हें तीसरे दिन पर कड़ी गेंदबाज़ी करनी होगी | अब एक केवल सुंदर और अश्विन को ही इस पुरे मैच में विकेट मिले है, जबकि बुमराह, जडेजा और आकाश दीप का अब रक गेंदबाज़ी में खाता ही नहीं खुला है | 

न्यूजीलैंड 68 सालों बाद पहली बार भारत में ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश कर रही है | न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज़ को अब तक इस पिच पर बल्लेबाज़ी करने में कोई परेशानी होती दिखाई नहीं दी है, जबकि भारतीय टीम का बल्लेबाज़ी क्रम सीरीज में दूसरी बार ध्वस्त होता दिखा | बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट में भारत 46 रन पर सिमट गई थी और उन्होंने अपनी सरज़मी पर 36 साल बाद  न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना किया |