IND vs ENG: Sunil Gavaskar का कन्कशन विवाद पर बड़ा बयान, Gambhir और Surya पर साधा निशाना

By Juhi Singh

Published on:

भारत ने इंग्लैंड को उनके घर में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शानदार मात दी। इस सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में हुआ, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से धूल चटाई। हालांकि, सीरीज के चौथे मुकाबले ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस मैच में भारत को शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में हर्षित राणा को शामिल करने की अनुमति दी गई, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर तीखी आलोचना की।

शिवम दुबे को कन्कशन नहीं हुआ था

सुनील गावस्कर, जो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं, ने अपने कॉलम में इस मामले पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिवम दुबे को कन्कशन नहीं हुआ था, क्योंकि पुणे में खेले गए मैच के दौरान जब उन्हें हेलमेट पर चोट लगी थी, तब भी वे पूरे समय बल्लेबाजी करते रहे थे। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि उन्हें कन्कशन नहीं हुआ था और इस कारण कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना गलत था। गावस्कर ने लिखा, “अगर दुबे को चोट के बाद मांसपेशियों में खिंचाव हुआ होता, तो यह एक विकल्प हो सकता था, लेकिन कन्कशन सब्स्टिट्यूट का प्रावधान केवल फील्डिंग के लिए होता है और वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता था।”

दुबे और राणा के बीच कोई समानता नहीं

उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दुबे और राणा के बीच कोई समानता नहीं थी। “दुबे और राणा के बीच लाइक-टू-लाइक जैसा कुछ नहीं है। अगर हम मजाक में कहें, तो दोनों की लंबाई और फील्डिंग स्तर समान हो सकते हैं, लेकिन अन्यथा इन दोनों में कोई समानता नहीं है।”

Exit mobile version