एक हार से टूटे गौतम गंभीर, तीसरे ODI से पहले महाकाल के दर पर लगाई हाजिरी

By Rahul Singh Karki

Published on:

Gautam Gambhir at Mahakal Mandir

Gautam Gambhir at Mahakal Mandir:  टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir तीसरे वनडे से पहले भगवान शिव के दर पर पहुंचे हैं। शुक्रवार को गंभीर उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने Mahakaleshwar Jyotirlinga में भगवान शिव के दर्शन किए और दिव्य भस्मारती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया। माना जा रहा है कि दूसरे वनडे में मिली हार के बाद गंभीर ने टीम के लिए सकारात्मक ऊर्जा और जीत की कामना की।

Gautam Gambhir at Mahakal Mandir

महाकाल दर्शन के बाद गौतम गंभीर नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की और देश की सुख-शांति, समृद्धि और टीम इंडिया की सफलता की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

Gautam Gambhir at Mahakal Mandir: बराबरी पर है सीरीज

Gautam Gambhir at Mahakal Mandir

Team India और New Zealand के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। गंभीर के मार्गदर्शन में भारतीय टीम की कोशिश सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने की होगी।

इंदौर में खेला जाएगा तीसरा वनडे

Gautam Gambhir at Mahakal Mandir

सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला वनडे चार विकेट से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज कर जोरदार वापसी की। ऐसे में तीसरे मैच में कड़ी टक्कर तय मानी जा रही है। होलकर स्टेडियम की पिच बड़े स्कोर्स के लिए जानी जाती है और यहां बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है। भारत का रिकॉर्ड भी इंदौर में मजबूत रहा है।

अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 122 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 63 और न्यूजीलैंड ने 51 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए निर्णायक वनडे में रोमांच अपने चरम पर रहने की पूरी उम्मीद है।

Also Read: Flop Show के बाद Vaibhav Suryavanshi के लिए आई बड़ी Warning

Exit mobile version