पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को दिया नया मोड़

By Darshna Khudania

Published on:

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के अनऑफिशियल टेस्ट के गेंद बदलने के विवाद पर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने अपनी राय दी है और आरोप लगाते हुए कहा  “भारतीय खिलाड़ी “गेंद के साथ कुछ करने की कोशिश कर रहे थे।” पहले अनऑफिशियल टेस्ट के अंतिम दिन की शुरुआत काफी विवादास्पद रही जब भारतीय टीम ने ऑन फील्ड अंपायर  शॉन क्रेग को घेर लिया और पूछा कि रातों-रात गेंद क्यों बदली गई | 

ऑफिसिअल टेस्ट के अंतिम दिन अंपायरों ने भारत ए को मैच फिर से शुरू करने के लिए नई गेंद दे दी | ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 86 रन की जरूरत थी और तभी मैदान में बहस शुरू हुई | 

स्टंप माइक अंपायर क्रेग को कहते हुए सुना गया की नई गेंद को बदल दिया गया है क्यूंकि पुरानी वाली पर खरोंच के निशान है | इशान किशन ने इस फैसले का विरोध किया और इससे “बेवकूफी भरा” बताया | हालांकि, क्रेग ने इस टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लिया और किशन को असहमति औरअनुचित व्यवहार के लिए चेतावनी दी।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने कहा कि भारत ए लाइनअप रिवर्स स्विंग हासिल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम के लिए ऐसा नहीं हो पाया | SENQ से बातचीत के दौरान  इयान हीली ने कहा, “जब आप किसी टीम को गेंद बदले जाने की शिकायत करते देखते हैं, तो समझ जाइए की वो कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं|”

बता दे ऑस्ट्रेलिया ए ने ये टेस्ट चौथे दिन पर सात विकेट से जीत लिया | ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने 178 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई |