इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया गया था, जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल था। हालांकि, श्रेयस अय्यर का रिटेंशन नहीं किए जाने पर उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने KKR मैनेजमेंट पर निराशा व्यक्त की थी।
श्रेयस इयर और KKR के बीच रिटेंशन की कोई बातचीत नहीं हुई थी
श्रेयस अय्यर का दावा था कि आईपीएल 2024 में टीम को चैंपियन बनाने के बाद, उनके और KKR के बीच रिटेंशन को लेकर कोई स्पष्ट बातचीत नहीं हुई थी। वह कहते हैं, “चैंपियन बनने के बाद हमारी बात हुई थी, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी मैनेजमेंट की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है। आपसी तालमेल की कमी के कारण, हमने एक-दूसरे का साथ छोड़ने का फैसला लिया।”
आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर के दावों को खारिज किया
हालांकि, इस मामले में अब पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर के दावों को खारिज किया है। आकाश चोपड़ा ने साफ कहा कि दोनों के बीच रिटेंशन को लेकर बात हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी। उन्होंने कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि दोनों के बीच एक लंबी बातचीत हुई थी, लेकिन अंततः सहमति नहीं बन पाई। अय्यर के मन में कुछ बातें थीं, और फ्रेंचाइजी और उन दोनों के बीच तालमेल की कमी थी।” आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा, “जो भी हुआ, वो दिलचस्प था। कभी-कभी आपको लगता है कि कर्म ही असली होते हैं। मैं कंफर्म कर सकता हूं कि बात हुई थी। मेरे पास भी इसके लिए अपने सोर्स हैं।”
मेरे लिए कुछ और रास्ता चुनना होगा।
श्रेयस अय्यर ने यह भी बताया कि रिटेंशन न होने की वजह से उन्हें काफी निराशा हुई थी। उन्होंने कहा, “रिटेंशन की अंतिम तारीख से केवल एक हफ्ते पहले यह जानकारी मिली, तो निश्चित रूप से वहां कुछ गलत था। मुझे ऐसा लगा कि मेरे लिए कुछ और रास्ता चुनना होगा। जो किस्मत में लिखा होता है, वही होकर रहता है। इस विवाद ने IPL के रिटेंशन और खिलाड़ी-फ्रेंचाइजी के रिश्तों को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर के अगले कदम क्या होंगे और IPL 2025 में उनकी नई टीम कौन सी होगी।