99 पर आउट होकर भी New Zealand के खिलाफ Rishabh Pant ने बना दिया ऐतिहासिक Record

By Anjali Maikhuri

Published on:

एक खिलाड़ी जिसके एक्सीडेंट के हालत देख सबको यह लग गया था की यह अब कभी नहीं खेल पायेगा वही खिलाडी आज क्रिकेट के मैदान पर जमकर गेंदबाजों की क्लास लगा रहा है भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत टेस्‍ट क्रिकेट से करीब 2 साल दूर रहे थे और किसी ने उम्मीद नहीं की थी वो कमबैक करेगें । इसके बाद बांग्‍लादेश के पिछले महीने खेली गई टेस्‍ट सीरीज से उन्‍होंने इस फॉर्मेट में वापसी की। पंत की वापसी एतिहासिक रही और उन्‍होंने आते ही शतक जड़ा। अब भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है उसमें भी पंत का बल्ला जमकर चल रहा है ।

सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच जो की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहे सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्‍होंने 49 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया भले हे वो 99 पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने दमददर प्रदर्शन दिया वह पहली पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे, क्‍योंकि पूरी भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई। फील्डिंग के दौरान पंत चोटिल भी हो गए थे। ऐसे में ध्रुव जुरेल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की। इसके बाद भी पंत दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरे। दूसरी पारी में पंत एक बार फिर अपने पुराने अवतार में नजर आए। बेंगलुरु में बारिश की संभावना के बीच उनका बल्‍ला जमकर गरजा

दूसरी पारी में पंत एक बार फिर अपने पुराने अवतार में नजर आए। बेंगलुरु में बारिश की संभावना के बीच उनका बल्‍ला जमकर गरजा। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 55 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। लेकिन वो शतक से सिर्फ 1 रन इ चूक गए इसके साथ ही उन्‍होंने एक खास कीर्तिमान भी अपने नाम किया है।

ऋषभ पंत टेस्‍ट क्रिकेट में संयुक्‍त रूप से दूसरे सबसे ज्‍यादा 50+ स्‍कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्‍होंने टेस्‍ट की 62 पारियों में 18 बार यह कारनामा किया है। फारुख इंजीनियर ने 18 50+ स्‍कोर के लिए 87 पारियां ली थीं। इस लिस्‍ट में टॉप पर पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। माही ने टेस्‍ट की 144 पारियों में 39 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाया था।