ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 242 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। श्रीलंका के घर में यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी हार रही है।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी छह विकेट के नुकसान पर 654 रनों पर घोषित की। इसके बाद, श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में केवल 165 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया, लेकिन मेज़बान टीम फिर भी अपनी स्थिति नहीं सुधार सकी और 247 रनों पर ढेर हो गई। इससे मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया।
श्रीलंका की पारी में गिरावट
तीसरे दिन की शुरुआत श्रीलंकाई टीम ने 136 रनों पर पांच विकेट के नुकसान के साथ की। हालांकि, तीसरे दिन के अंत में बारिश के कारण खेल में कोई आगे की प्रगति नहीं हो सकी। चौथे दिन श्रीलंकाई टीम ने अपनी बाकी बची हुई पांच विकेट जल्दी गंवा दी। मैथ्यू कुहनेमान ने कुसल मेंडिस को पवेलियन भेजा, जिन्होंने 21 रन बनाए। इसके बाद नाथन लियोन ने दिनेश चंडीमल को 156 के कुल स्कोर पर आउट किया। चंडीमल ने 72 रनों की अहम पारी खेली। अंत में श्रीलंकाई पारी जल्दी समाप्त हो गई, और ऑस्ट्रेलिया ने उसके बचे हुए तीन विकेट जल्दी झटक लिए।
श्रीलंका के खिलाफ फॉलोऑन और निराशाजनक प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन देने का फैसला किया, लेकिन दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पार करने में नाकाम रही। पहले ही ओवर में ओशाडा फर्नांडो आउट हो गए, और फिर दिमुथ करुणारत्ने को टॉड मर्फी ने अपने जाल में फंसाया। इन दोनों के आउट होते ही श्रीलंका की दूसरी पारी भी ढेर हो गई। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही। इससे पहले 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को मेलबर्न में पारी और 201 रनों से हराया था। श्रीलंका की यह टेस्ट में अब तक की सबसे बड़ी हार है, इससे पहले 2017 में उसे भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में पारी और 239 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।