न्यूजीलैंड के खिलाफ असामान्य तरीके से आउट होने के बाद विराट पर बोले अनिल कुंबले

By Ravi Kumar

Published on:

पुणे में चल रहे भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन विराट कोहली काफी असामान्य तरीके से आउट होते दिखे |कोहली ने महज़ एक रन बनाया जिसके बाद मिचेल सैंटनर ने उन्हें बोल्ड कर दिया | सैंटनर ने कुल 7 विकेट चटकाए और भारत को 156 रन पर ढेर कर दिया | अब भारत के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली के घरेलु क्रिकेट में भाग ना लेने की डिबेट को एक बार फिर से हवा दे दी है | 

कोहली फुल टॉस गेंद के खिलाफ खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से आउट हुए थे | वो एक घुटने पर बैठ गए और हैक को लाइन के पार खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के नीचे निकल गई और सीधा मिडिल लेग स्टंप पर जा कर लगी | किंग कोहली को खुद इस विकेट पर यकीन नहीं हुआ और पूरा पुणे क्राउड हैरान रहे गया | हालांकि यह विकेट लंच से पहले भारतीय बल्लेबाज़ी के पतन का हिस्सा था, जिसमें भारत ने महज़ 53 रन पर छह विकेट खो दिए थे, लेकिन क्रिकेट  विशेषज्ञों ने कोहली के विकेट की सबसे ज़्यादा आलोचना की | 

मेज़बान टीम के 107/ 7 होने के बाद कुंबले JioCinema  बातचीत करते दिखे और उन्होंने कहा की कोहली को भारत के लंबे टेस्ट कैलेंडर के लिए तैयार होने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए था, हालांकि उन्होंने इस बात पर ज़ोर नहीं दिया की स्पिन के खिलाफ विराट के संघर्ष के पीछे यह एकमात्र वजह है | 

“शायद मैच की स्थिति में सिर्फ एक या दो पारियां खेलने से मदद मिल सकती थी | वास्तविक खेल में शामिल होना निश्चित रूप से सिर्फ अभ्यास से ज़्यादा फायदेमंद है , इससे बढ़त मिलती है | अगर उन्हें लगता है की पहले खेलने से उन्हें फायदा होता और टीम प्रबंधन सहमत होता, तो शायद उन्हें फायदा होता | हालांकि, मुझे नहीं लगता की हम स्पिन के खिलाफ उनके संघर्ष की सिर्फ यही एक वजह मान सकते है,” कुंबले ने कहा |