इंडियन टीम के बाद Ranji Trophy से भी बाहर हुए Prithvi Shaw, दिया ये बयान

By Juhi Singh

Published on:

भारत का एक ऐसा खिलाड़ी जिसे अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाता है जिस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर 19 World Cup जीतवाया, उस खिलाड़ी को किसी का सपोर्ट् नहीं मिला जिसकी वजह से देश के सबसे टैलेंटेड यंगस्टर का करियर ख़त्म हो गया, यह कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शा है , यह वहीं पृथ्वी शा है जिन्होंने 14 साल की उम्र में ही एक मैच के दौरान 330 गेन्दों में 546 रन बनाकर इतिहास रच दिया था, यह वो पृथ्वी शा थे जिन्होंने अंडर 19 World Cup में 261 रन बनाये और साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को चैंपियन भी बनाया था, और आईपीएल के एक मैच के दौरान एक ही ओवर में लगातार 4 चौके लगाकर इतिहास बनाया था, लेकिन आज उसी पृथ्वी शा को मुंबई की रणजी टीम से यह बोलकर निकाल दिया गया कि, पृथ्वी शा मोटे और अनफिट खिलाड़ी हैं साथ ही उनके अंदर डिसिप्लिन नहीं हैं।

पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर किया गया है. बता दें मैच अगरतला में 26 से 29 अक्टूबर के बीच होना है। भारत के लिए शा ने पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 मैच खेल है लेकिन साव एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. समझा जाता है कि 24 साल के शॉ टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे और उनका वजन भी बढ गया है. शॉ ने साल 2018 में डेब्यू किया और अपने पहले टेस्ट में शतक बनाया, लेकिन उसके बाद से शॉ अपनी काबिलियत पर खड़े नहीं उतर पाए।

उन्होंने सिर्फ़ 12 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच तीन साल पहले खेला था. एक समय पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता था लेकिन अब जिस तरह उनके करियर को ग्रहण लग रहा है वह चौंकाने वाला है. अनुशासनहीनता और फिटनेस के प्रति लापरवाह रवैये के कारण शॉ का करियर अधर में लटक गया है।

इस बीच पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- एक ब्रेक की जरूरत है, धन्यवाद (Need A Break Thx)। वहीं दूसरी ओर, एमसीए ने एक बयान जारी कर कहा कि संजय पाटिल, रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी की वरिष्ठ चयन समिति ने टीम का चयन किया है। हालांकि, बयान में शॉ को टीम में शामिल न किए जाने का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।

एमसीए ने कहा- मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की वरिष्ठ चयन समिति, जिसमें संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जितेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल हैं, ने 26 से 29 अक्टूबर 2024 तक एमबीबी स्टेडियम, अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया है।

हालांकि शॉ नेट सत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में असफल रहे हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी खिलाड़ी शीर्ष फॉर्म में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुंबई अपने रणजी ट्रॉफी अभियान में अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को अगरतला के एमबीबी स्टेडियम में त्रिपुरा से खेलेगी