Abhishek Sharma ने बताया कैसे Yuvraj Singh ने बदली उनकी जिंदगी

By Anjali Maikhuri

Published on:

Abhishek Sharma Success

Abhishek Sharma Success: जबसे युवराज सिंह ने युवा बल्लेबाज़ Abhishek Sharma को ट्रेनिंग देनी शुरू की, तब से ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो इस खिलाड़ी को एक मैच विनर बनाएंगे। Yuvraj Singh, जो खुद भारत के लिए 2007 के T20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं, चाहते थे कि Abhishek Sharma भी देश के लिए अहम मुकाबले जीत सके।

Abhishek Sharma and Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

‘Breakfast with Champions ’ शो में बात करते हुए Abhishek Sharma ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें Yuvraj Singh के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला। इसी दौरान उनकी बल्लेबाज़ी में काफी सुधार आया। अभिषेक ने बताया कि उसी समय युवराज ने उनसे कहा था कि वे जल्द ही भारत के लिए मैच जीतते नजर आएंगे और आज ये बात सच हो चुकी है।

हाल ही में हुए Asia Cup 2025 में अभिषेक को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। उन्होंने सात मैचों में सबसे ज्यादा 314 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे।

Abhishek Sharma Success: Downfall से कैसे बाहर निकले Abhishek

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

अभिषेक ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अपने करियर को लेकर चिंता होने लगी थी। आईपीएल में उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं था और उन्हें टीम में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा था। वहीं, उनके साथ खेलने वाले शुभमन गिल उस समय तक भारत के लिए खेलना शुरू कर चुके थे।

“हम एक बार फ्लाइट में थे, तब मैंने युवी पाजी से पूछा कि क्या कुछ दिन का ट्रेनिंग कैंप कर सकते हैं। उन्होंने तुरंत हां कर दिया। मैं उस समय थोड़ा परेशान था,” अभिषेक ने कहा।

उन्होंने आगे बताया, “हम एक दिन लंच कर रहे थे, तभी युवराज पाजी ने मुझसे साफ कह दिया कि वह मुझे सिर्फ स्टेट टीम, आईपीएल या इंडिया की कैप तक सीमित सोच के लिए तैयार नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें इंडिया के लिए मैच जिताने लायक बना रहा हूं। इसे कहीं लिख लो, अगले दो-तीन साल में ये होगा।”

इस बात ने अभिषेक के सोचने का तरीका ही बदल दिया। अब उनका ध्यान सिर्फ टीम में आने पर नहीं, बल्कि भारत को मैच जिताने पर था।

Abhishek Sharma Success:Yuvraj Singh की मेहनत से सफल हुए Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Success

Abhishek Sharma Success

अभिषेक ने यह भी बताया कि युवराज सिंह सिर्फ ट्रेनिंग में ही नहीं, बल्कि उनके वीडियो देखकर हर छोटी-बड़ी गलती पर भी काम करते थे। वो खुद बैठकर अभिषेक की बैटिंग के वीडियो देखते, नोट्स बनाते और पहले और बाद की तुलना के लिए स्क्रीनशॉट तक निकालते।

“जब हम घंटों प्रैक्टिस करते थे, युवराज पाजी वहीं रहते थे। वो हमारी एक-एक चीज़ पर ध्यान देते। कोई नहीं जानता कि वो इतनी गहराई से प्लानिंग करते हैं,” अभिषेक ने कहा।

इस तरह की डेडिकेशन और गाइडेंस ने अभिषेक को एक नए स्तर का खिलाड़ी बना दिया। आज वे टीम इंडिया के उभरते सितारों में से एक हैं और इसका श्रेय वे अपने मेंटोर युवराज सिंह को देते हैं।

Also Read: Womens World Cup 2025: विवादों से घिरी Pakistani commentator ने इस तरह दी सफाई, Commentary को लेकर मचा बवाल