भारत में शुरू होंगे 25-25 ओवर के मैच, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी होंगे शामिल

By Juhi Singh

Published on:

इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट के मुकाबले तो होते ही हैं, अब भारत में एक नया और दिलचस्प क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इसका नाम है “शनि ट्रॉफी”, जिसमें 25-ओवर के मैच खेले जाएंगे। शनि ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी महीने में लखनऊ में होगा। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य भारतीय क्रिकेट के विभिन्न स्तरों के खिलाड़ियों को एक मंच पर लाना है, जिससे क्रिकेट फैंस को एक बेहतरीन अनुभव मिल सके।

team india

आयोजन और टीमों का चयन

शनि ट्रॉफी 2025 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, रियान पराग, साई सुदर्शन और आईपीएल के स्टार राहुल तेवतिया शामिल हैं। इसके अलावा, टूर्नामेंट में रिटायर हो चुके दिग्गज क्रिकेटर, रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी और आईपीएल स्टार्स भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस तरह से भारतीय क्रिकेट के विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एक साथ खेलेंगे। बता दें शनि ट्रॉफी का आयोजन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के सहयोग से किया जा रहा है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष, सुमित शुक्ला ने कहा, “हम इस रोमांचक और नए क्रिकेट फॉर्मेट को जीवंत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि क्रिकेट फैंस को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

chetan sharma

ब्रांड एंबेसडर: चेतन शर्मा

इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा को नियुक्त किया गया है। वह टूर्नामेंट के प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगे और दर्शकों को इस टूर्नामेंट के प्रति आकर्षित करेंगे। वहीं बताते चले युजवेंद्र चहल, जो फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ और घरेलू क्रिकेट से दूर हैं, इस टूर्नामेंट के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी आईपीएल की तैयारियों को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। वहीं, रियान पराग, जो हाल ही में अपनी चोट से ठीक हुए हैं, भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।