comscore

युजवेंद्र चहल के कार कलेक्शन में शामिल हुई एक और लग्जरी गाड़ी, माता – पिता के लिए लिखा भावुक मैसेज

By Rahul Singh Karki

Published on:

Yuzvendra Chahal New Car

Yuzvendra Chahal New Car: भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी लग्ज़री कार कलेक्शन में एक और शानदार कार जोड़ ली है। चहल ने बीएमडब्ल्यू की नई लग्ज़री कार खरीदी है। आम तौर पर किसी क्रिकेटर का महंगी कार लेना कोई बड़ी बात नहीं होती, लेकिन चहल के लिए यह पल काफी खास माना जा रहा है।

दरअसल, पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल की निजी ज़िंदगी काफी उथल-पुथल से भरी रही है। उनका और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है और इस मुश्किल दौर के बीच चहल ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर यह नई कार खरीदी। कार डिलीवरी के दौरान उनके माता-पिता भी मौजूद थे, जिसने इस पल को और भी भावुक बना दिया।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Yuzvendra Chahal New Car
Yuzvendra Chahal New Car

नई कार की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए चहल ने दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, “अपनी नई कार को उन दो लोगों के साथ घर लेकर आया, जिन्होंने हर सपने को संभव बनाया है। अपने माता-पिता को इस माइलस्टोन को देखते और एन्जॉय करते देखना ही असली लग्ज़री है।”

युजवेंद्र चहल लग्ज़री कारों के काफी शौकीन माने जाते हैं। उनके गैराज में पहले से ही पोर्शे, मर्सिडीज़, रोल्स-रॉयस और लैंबॉर्गिनी जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये से लेकर 6 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। अब इस लिस्ट में बीएमडब्ल्यू की नई कार भी शामिल हो गई है।

बीमारी के कारण लिया ब्रेक

Yuzvendra Chahal New Car
Yuzvendra Chahal New Car

क्रिकेट की बात करें तो हाल ही में चहल बीमारी के चलते मैदान से दूर रहे हैं। उन्होंने खुद खुलासा किया था कि वह डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से वह घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं ले सके। चहल ने आखिरी बार 30 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से गुजरात के खिलाफ मुकाबला खेला था। उस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और हरियाणा को हार का सामना करना पड़ा था।

Yuzvendra Chahal New Car
Yuzvendra Chahal New Car

इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी में भी Yuzvendra Chahal नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वह स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए हैं। यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो युजवेंद्र चहल अब तक भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार 24 जनवरी 2023 को वनडे और 13 अगस्त 2023 को टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि, आईपीएल में उनकी मौजूदगी लगातार बनी हुई है और फिलहाल वह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।

Also Read: स्मृति मंधाना ने विशाखापत्तनम में रचा इतिहास, खास कारनामा करने वाली बनी भारत की पहली खिलाड़ी