Semi-final से डरना क्या? Yuvraj Singh का Smriti Mandhana को गुरुमंत्र

By Juhi Singh

Published on:

Yuvraj Singh on womens world cup

Yuvraj Singh on womens world cup: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। एक ओर है वो ऑस्ट्रेलियाई टीम, जो पिछले 15 वर्ल्ड कप मुकाबलों जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी ओर है भारत, जो इतिहास दोहराने की दहलीज पर खड़ा है। सबके मन में बस एक सवाल चल रहा है। क्या भारत इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को तोड़ पाएगा?

Yuvraj Singh

2017 में भारत ने सेमीफाइनल में इसी ऑस्ट्रेलिया को हराया

कागजों पर ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत टीम है, लेकिन क्रिकेट कभी सिर्फ कागजों का खेल नहीं रहा। ये मैदान पर लिखी जाने वाली वो कहानी है जिसमें हर पल कुछ भी हो सकता है। 2017 में भारत ने Smriti Mandhana में इसी ऑस्ट्रेलिया को हराया था, और अब 8 साल बाद फिर वही मौका सामने है। फर्क बस इतना है कि इस बार भारतीय टीम के पास एक ऐसी बल्लेबाज है, जो न सिर्फ फॉर्म में है, बल्कि मानसिक तौर पर भी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत स्मृति मंधाना।

Smriti Mandhana

Yuvraj Singh on womens world cup: स्मृति की युवराज सिंह से क्या हुई बात

Smriti Mandhana ने हाल ही में जतिन सप्रू से बातचीत में एक खास बात बताई। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जब उनकी मुलाकात yuvraj singh से हुई, तो युवराज ने उन्हें बस एक ही सलाह दी उम्मीदों को कंधे पर मत रखो, बस अपना गेम खेलो। ये बात साधारण लग सकती है, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी सीख शायद ही कोई हो। 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें भले उनके साथ हैं,

लेकिन मैदान पर उन्हें सिर्फ अपने बल्ले और अपने आत्मविश्वास पर भरोसा रखना है। अब तक इस टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना एक शतक के साथ 300 से ज़्यादा रन बना चुकी हैं . उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो जैसे खास आग उगलता है। आंकड़े गवाह हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 वनडे में 49.80 की औसत से 996 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक शामिल हैं। यानी अब वो बस 4 रन दूर हैं अपने 1000 रन पूरे करने से। और खास बात ये कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली 5 पारियों में लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर किया है।

Also Read: Injury के बाद पहली बार Shreyas Iyer ने Fans को दिया ख़ास Message

Exit mobile version