‘जूते से मारूंगा’ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर भड़के युवराज, सरेआम दी दोनों खिलाड़ियों को धमकी

By Rahul Singh Karki

Published on:

Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman

Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। दोनों ही युवा बल्लेबाज आने वाले समय में Team India के बड़े स्टार माने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों की क्रिकेटिंग जर्नी भी लगभग एक जैसी ही रही है।

दोनों बचपन से एक दूसरे के दोस्त हैं, करीब 13-14 साल की उम्र से साथ क्रिकेट खेल रहे हैं और दोनों एक ही गुरु युवराज सिंह के शिष्य हैं। लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आई इन दोनों की एक तस्वीर देखकर उनके गुरु युवराज कुछ नाराज़ नजर आए और उन्होंने दोनों को जूते से पीटने की धमकी दे डाली।

Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman: तस्वीर देख नाराज हुए युवराज

Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman
Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman

दरअसल, टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जो फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होना है। मैच से पहले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बीच पर जाकर समंदर एन्जॉय किया। दोनों शर्टलेस होकर समुद्र में उतरे और खूब मस्ती की। बाद में अभिषेक शर्मा ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कीं, जो तुरंत वायरल हो गईं।

Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman
Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman

तस्वीरें देखने के बाद युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज़ में उन्हें टोक दिया। उन्होंने अभिषेक के पोस्ट पर पंजाबी में कमेंट किया “जूती लावां दोना दे” यानी “दोनों को जूते से मारूंगा।” यह कमेंट दिखाता है कि युवराज अपने दोनों शिष्यों को लेकर कितने सख्त हैं। हालांकि, उनके इस कमेंट को मजाकिया अंदाज में लिया जा रहा है।

दोनों युवाओं पर रहेंगी नजरें

Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman
Yuvraj Singh on Abhishek and Shubman

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही इस सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। अभिषेक अब तक एक मैच में अर्धशतक जड़ चुके हैं, जबकि शुभमन का प्रदर्शन भी ठीक ठाक रहा है। सीरीज जीतने के लिए भारत को बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने जरूरी हैं। युवराज सिंह भी यही चाहेंगे कि उनके दोनों शिष्य मस्ती के साथ-साथ बल्ले के साथ भी वही करिश्मा दिखाएं।

Read Also: Virat Kohli और Anushka की जोड़ी कितनी अमीर? जानिए 2025 की Total Net Worth