'यशस्वी जायसवाल ने दिखाई बहादुरी, मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब': पूर्व खिलाड़ी एलिस्टेयर कुक

पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल की बहादुरी और मिचेल स्टार्क को दिए जवाब की तारीफ करते हुए, पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक ने उनकी सराहना की। पढ़ें पूरी खबर।
'यशस्वी जायसवाल ने दिखाई बहादुरी, मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब': पूर्व खिलाड़ी एलिस्टेयर कुक
Published on

पर्थ स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद, जायसवाल ने परिस्थितियों को समझते हुए अपने खेल में बदलाव किया और ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहला शतक जड़ा। एक बार सेट होने के बाद, जायसवाल ने आक्रामक खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्लेजिंग के लिए मशहूर होने के बावजूद, जायसवाल ने मिचेल स्टार्क को जवाब देते हुए कहा, “आप बहुत धीमा गेंदबाजी कर रहे हैं।”

पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टीएनटी स्पोर्ट्स से बात करते हुए जायसवाल की इस बहादुरी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमने जायसवाल के जश्न को कई बार देखा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा देखना ज्यादा मजेदार है। उन्होंने स्टार्क से कहा कि आप धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं। मैंने खुद स्टार्क का सामना किया है और वो कभी धीमा गेंदबाजी नहीं करते।”

कुक ने आगे कहा कि अगर वो खुद स्टार्क का सामना कर रहे होते, तो ऐसा कुछ कहने से बचते। उन्होंने जायसवाल के आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा, “22 साल की उम्र में ऐसा साहस दिखाना काबिले तारीफ है। वो फिलहाल टेस्ट में भारत के लिए 15 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। और बतौर ओपनर खेलना सबसे मुश्किल होता है।”

2024 में टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल 1,280 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के जो रूट हैं। इस साल जायसवाल के नाम तीन शतक हैं, जिनमें से दो डबल सेंचुरी हैं। साथ ही उन्होंने सात अर्धशतक भी जड़े हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पर्थ में हार से कुक हैरान

भारत ने पर्थ टेस्ट में 295 रन से बड़ी जीत हासिल की। कुक ने कहा, “पर्थ में ऑस्ट्रेलिया हारता नहीं है। भारत ने वहां जीतकर इतिहास रच दिया। भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बहादुरी भरा था।”

एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले, जायसवाल ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ 45 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com