साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, धमाकेदार शतक के साथ उड़ाए गेंदबाजों के परखच्चे

By Rahul Singh Karki

Published on:

Yashasvi Jaiswal Century

Yashasvi Jaiswal Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से जोरदार संदेश दिया है। राजस्थान के खिलाफ Ranji Trophy मुकाबले की दूसरी पारी में इस युवा सलामी बल्लेबाज ने धुआंधार शतक जमाकर सभी को एक बार फिर अपनी काबिलियत का एहसास कराया। मुश्किल परिस्थितियों में उतरे यशस्वी ने 120 गेंदों में शतक पूरा किया और मुंबई को मैच में मजबूती से वापस ला खड़ा किया।

Yashasvi Jaiswal Century: जायसवाल की शानदार पारी

Yashasvi Jaiswal Century

जायसवाल की इस पारी में 18 शानदार चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने कुल 156 रन बनाए। उनके लिए यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 17वां शतक था। गजब की फॉर्म में चल रहे यशस्वी ने रेड बॉल क्रिकेट की पिछली 4 पारियों में 3 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं, जिनमें 2 शतक शामिल हैं। लगातार धैर्य, तकनीक और आक्रामकता के सही संतुलन ने उन्हें टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद युवा ओपनरों में शुमार कर दिया है।

मुंबई की हुई मैच में वापसी

Yashasvi Jaiswal Century

यशस्वी ने यह शतक ऐसे वक्त में जड़ा जब मुंबई पर दबाव काफी बड़ा था। राजस्थान ने पहली पारी में 300 से ज्यादा रन की बढ़त ले ली थी। ऐसे में दूसरी पारी में मुंबई के लिए ठोस शुरुआत की जरूरत थी, और वही काम यशस्वी और मुशीर खान की जोड़ी ने किया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 रन जोड़े। मुशीर 63 रन पर आउट हुए, लेकिन यशस्वी ने अपना शतक पूरा करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला।

Yashasvi Jaiswal Century

आंकड़े खुद बताते हैं कि क्यों जायसवाल आज दुनिया के सबसे चमकते युवा टेस्ट ओपनरों में शामिल हैं। कम से कम 2000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वे 1980 के बाद से सबसे बेहतरीन औसत वाले ओपनर हैं। उनका टेस्ट औसत 52.60 है, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन (50.73) से भी आगे खड़ा करता है। आने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज में भी भारतीय फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

Also Read: वर्ल्ड कप जिताने के साथ ही उठी हरमनप्रीत को कप्तानी से हटाने की मांग, होगा रोहित शर्मा जैसे हाल?

Exit mobile version