Womens World Cup 2025: विवादों से घिरी Pakistani commentator ने इस तरह दी सफाई, Commentary को लेकर मचा बवाल

By Anjali Maikhuri

Published on:

Womens World Cup 2025

Womens World Cup 2025 में Pakistan और Bangladesh के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया। पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर Sana Mir ने मैच के दौरान Natalia Pervaiz को “कश्मीर” से बताकर बाद में “आज़ाद कश्मीर” कहा, जिससे सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच गया। यह बयान कई लोगों को राजनीतिक रूप से आपत्तिजनक लगा और इसकी आलोचना भी हुई।

Womens World Cup 2025
Womens World Cup 2025

Sana Mir, जो खुद भी पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान रह चुकी हैं, ने हालांकि बाद में सोशल मीडिया के ज़रिए सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना या राजनीतिक बयान देना नहीं था। वे सिर्फ इस बात को उजागर करना चाह रही थीं कि Natalia Pervaiz को एक खास इलाके से आकर किस तरह संघर्षों का सामना करना पड़ा।

Womens World Cup 2025: Social Media पर Sana Mir ने दी सफाई

Sana Mir ने अपनी सफाई में लिखा कि उनका बयान तो बस एक खिलाड़ी की कहानी को लोगों तक पहुंचाने के मकसद से था। उनका कहना था कि जैसे वे बाकी खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि बताती हैं, वैसे ही उन्होंने नतालिया की भी कहानी शेयर की। उन्होंने कहा कि नतालिया ज़्यादातर क्रिकेट लाहौर में खेलती हैं, लेकिन वो जिस इलाके से आती हैं, वहां संसाधन कम हैं, और इसी कारण उसका सफर खास बनता है।

Sana Mir
Sana Mir

“It’s unfortunate how things are being blown out of proportion and people in sports are being subjected to unnecessary pressure. It is sad that this requires an explanation at a public level. My comment about a Pakistan player’s hometown was only meant to highlight the challenges she faced in coming from a certain region in Pakistan and her incredible journey,”

उन्होंने आगे ये भी कहा कि कमेंट्री का मकसद सिर्फ खेल से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियां सामने लाना होता है, न कि उन्हें राजनीतिक रंग देना।

Womens World Cup 2025: Screenshot के साथ किया अपने बयान का बचाव

अपनी बात को और स्पष्ट करने के लिए सना मीर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी नतालिया की प्रोफाइल दिखाई गई। उन्होंने कहा कि वो सभी खिलाड़ियों के बारे में कमेंट्री से पहले रिसर्च करती हैं, फिर चाहे वो पाकिस्तान के हों या किसी और देश के।

Sana Mir
Sana Mir

सना ने बताया कि जब उन्होंने नतालिया का ज़िक्र किया, तो उसी जानकारी के आधार पर किया था, जो उस समय उनके पास उपलब्ध थी। उन्होंने यह भी माना कि अब उस जानकारी को अपडेट कर दिया गया है।

अंत में सना मीर ने अपील की कि इस मामले को और ज्यादा ना खींचा जाए और इसे खेल की भावना से देखा जाए। उनका इरादा सिर्फ दर्शकों तक एक खिलाड़ी के संघर्ष और मेहनत की कहानी पहुंचाने का था, न कि किसी की भावनाएं आहत करने का।

Also Read: Kuldeep Yadav की जादुई गेंद से हिला Shai Hope, अहमदाबाद टेस्ट में दिखाया जलवा