Woman approaches Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा एक बेहद चौंकाने वाली घटना का शिकार हो गए। इंदौर वनडे के बाद जब हिटमैन अपने होटल में प्रवेश कर रहे थे, तभी अचानक एक महिला सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके पास पहुंच गई। महिला जोर-जोर से “मदद करो सर… मदद करो” चिल्ला रही थी और उसने रोहित शर्मा का हाथ तक पकड़ लिया। महिला का इस तरह अचानक इतने पास आने से रोहित भी कुछ पल के लिए हिल गए और हैरान नजर आए।
Woman approaches Rohit Sharma: सुरक्षा कर्मियों ने लिया एक्शन

घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने महिला को रोहित शर्मा से दूर किया और हालात पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि महिला मदद की गुहार लगा रही थी और काफी भावुक नजर आ रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का दावा है कि उसकी बेटी एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है और उसे बचाने के लिए करीब 9 करोड़ रुपये के महंगे इंजेक्शन की जरूरत है। इसी वजह से वह रोहित शर्मा से मदद मांगने पहुंची थी। हालांकि, रोहित ने उसकी मदद की या नहीं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
नहीं चला हिटमैन का बल्ला

मैच की बात करें तो इंदौर वनडे में भी रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले राजकोट और वडोदरा वनडे में भी वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। पूरी वनडे सीरीज में रोहित के बल्ले से कुल 61 रन ही निकले, जिसका असर उनकी वनडे रैंकिंग पर भी पड़ा। जनवरी की शुरुआत में नंबर-1 बल्लेबाज रहे रोहित अब फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा अब करीब पांच महीने तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे। भारत को अगली वनडे सीरीज जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर खेलनी है। रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और अब वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
Also Read: एक महीने के भीतर जुबान से पलटे सूर्यकुमार यादव, अचानक बदला अपना फैसला






