Wasim Akram on IPL: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम ने एक बार फिर पीएसएल की तारीफ के पुल बांधे हैं। खैर कार्यक्रम भी पीएसएल के प्रमोशन का था, तो तारीफें होनी ही थीं लेकिन अकरम साहब ने बातों-बातों में लीग क्रिकेट के बादशाह IPL को घसीट लिया। उन्होंने पीएसएल को विदेशी खिलाड़ियों के लिए बेहतर विकल्प बताते हुए नंबर वन टूर्नामेंट बता दिया। दूसरी तरफ वसीम ने IPL को बोरिंग भी घोषित कर दिया।
Wasim Akram on IPL: वसीम अकरम ने दिया बयान
इस प्रमोशनल कार्यक्रम में एशिया कप ट्रॉफी चोर PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी मौजूद थे। उनके साथ रमीज़ राजा और पीएसएल के CEO सलमान नसीर भी पैनल का हिस्सा थे। ऐसे माहौल में अकरम ने IPL पर तंज कसा, जबकि मजेदार बात ये है कि IPL में खुद अकरम कोचिंग और कमेंट्री कर चुके हैं। जिसे अब वो बोरिंग बता रहे हैं, उसी लीग से उन्होंने सालों तक ताली और तन्ख्वाह दोनों बटोरी।
PSL को बताया बेहतर
अकरम ने दावा किया कि पीएसएल की छोटी अवधि विदेशी खिलाड़ियों के लिए ज्यादा आकर्षक है। उन्होंने कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि लीग सिर्फ 35 दिनों की है। खिलाड़ी पाकिस्तान 35-40 दिन रह लेते हैं, लेकिन ढाई तीन महीने रहना मुश्किल है। यहां तक कि मैं भी बोर हो जाता हूँ।” यह बयान सुनकर कई लोग सोचने लगे शायद PSL की छोटी अवधि इसलिए भी है क्योंकि उससे ज़्यादा आयोजन करने के हालात पाकिस्तान में बन ही नहीं पाते।
मगर वसीम अकरम यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ी PSL के गेंदबाजों की क्वॉलिटी को IPL से बेहतर बताते हैं। हालांकि अंत में खुद ही स्वीकार भी कर लिया कि IPL अभी भी दुनिया की नंबर 1 लीग है और PSL दूसरे नंबर पर आता है। यानी पूरी स्पीच घूम-फिरकर वहीं पहुंची, जहां हर क्रिकेट फैन जानता है। IPL टॉप पर है और बाकी लीगें फोटो फ्रेम में फिट होने की कोशिश कर रही हैं।
Also Read: तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, सबसे खूंखार गेंदबाज हुआ एशेज से बाहर
