विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम के लिए चुनौती, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी सलाह

अतुल वासन ने दी विराट कोहली की फॉर्म पर सलाह
Virat Kohli
Virat KohliSource: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली का नाम एक दशक से अधिक समय तक चमकता रहा है, लेकिन हाल के दिनों में उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कोहली की मौजूदा फॉर्म और टीम मैनेजमेंट की जिम्मेदारियों पर खुलकर अपनी राय रखी है।

विराट की फॉर्म पर सवाल

विराट कोहली ने 2024 की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पर्थ में शानदार शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला खामोश रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी मैचों में उन्होंने छह पारियों में केवल 67 रन बनाए। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि विराट बार-बार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं। उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर छेड़छाड़ करते हुए देखा गया, जो उनके अनुभव और तकनीक पर सवाल खड़े कर रहा है।

Virat Kohli 2
Virat KohliSource: Social Media

टीम के लिए नुकसानदेह हो सकती है लंबी खराब फॉर्म

अतुल वासन का कहना है कि कोहली की फॉर्म टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही है। उन्होंने कहा, “विराट कोहली ने भारत के लिए बड़े रन बनाए हैं, लेकिन खिलाड़ी को हमेशा लगता है कि अच्छे दिन जल्दी लौटेंगे। लेकिन, जब खराब फॉर्म लंबा खिंचता है, तो यह टीम को नुकसान पहुंचाता है। चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि आगे का रास्ता क्या है।”

मैनेजमेंट के पास हो एग्जिट प्लान

वासन ने विराट के लिए “लिंच मॉब” जैसी स्थिति की चेतावनी दी, जहां उनके हर आउट होने पर आलोचनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा, “ऐसी स्थितियों में एक एग्जिट प्लान या सक्सेशन पॉलिसी होनी चाहिए। यह न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि टीम और भारतीय क्रिकेट के पूरे स्ट्रक्चर के लिए जरूरी है। अगर यह स्पष्टता होगी, तो विवादों से बचा जा सकता है।”

Virat Kohli 3
Virat KohliSource: Social Media

2024 में विराट का साधारण प्रदर्शन

2024 में विराट कोहली का टेस्ट औसत सिर्फ 24.52 रहा। पूरे साल में उन्होंने केवल एक शतक और एक अर्धशतक बनाया। यह आंकड़े उनकी क्षमता से कहीं कम हैं और उनके करियर के इस पड़ाव पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

आगे का रास्ता

विराट कोहली के लिए यह दौर शायद उनके करियर के सबसे मुश्किल समय में से एक है। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को उनके भविष्य पर जल्द निर्णय लेना होगा। वहीं, विराट के प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com